बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के रुपईडीहा रेन्ज के करिंगा गांव बीट के जंगल में सोमवार को दोपहर में जंगल किनारे बकरी चराने गयी एक बच्ची को तेंदुआ ने बुरी तरह घायल कर दिया। जिसको परिवार के लोग बाबागंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे अंचल 10 वर्ष पुत्री गणेशी निवासी गंगापुर जो बक्शी गांव मनोरथ के यहां आये हुए थे। संकल्पा बाबा के पास जंगल के किनारे सटे अपने खेत के पास अंचल कई महिलाओं के साथ अपने घर की बकरियों को चरा रही तभी अचानक जंगल से बाहर निकल कर तेंदुएं ने हमला कर दिया। वहीं पर मौजूद एक लड़की ने चिल्लाया और देखा कि तेंदुआ लड़की के गर्दन के ऊपर लिपटा हुआ है। शोर सुनकर वहां पर कुछ गांव की औरतें आ गई। सभी ने शोर मचाया शुरू कर दिया हल्ला होते ही तेंदुआ जंगल में भाग गया और लड़की की जान बच गई यह सब देखकर गांव की कुछ जो औरतें साथ में थी अंचल को अपने साथ उसके घर बख्शी गांव लेकर आए घरवालों ने हालत गंभीर देखते हुए उसको बाबागंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस पर लोगों ने बताया की बच्ची के गर्दन में तीन चार जगह पर दांत और पंजों के निशान बने हुए हैं।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन