July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिक्षा देने जा रही छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
सोमवर की सुबह करीब 7 बजे परीक्षा देने जाते समय सड़क दुघर्टना में हाईस्कूल की छात्रा घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनी यादव 15 वर्ष पुत्री वीरेन्द्र यादव रानी की सराय थाना क्षेत्र के, ईश्वरपुर स्थित श्रीकवलधारी इंटर कालेज की छात्रा है। सोमवार को सुबह वह विज्ञान की परीक्षा देने के लिए घर से सुबह 7 बजे अपने भाई दीपक यादव 20 वर्ष के साथ बाइक से जा रही थी, जैसे ही चेकपोस्ट के आगे मोटर सायकिल पहुची है अनीयन्त्रित होकर
दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस दुर्घटना में छात्रा बाइक से नीचे गिर गई जिसे उसके सिर में गहरी चोट लग गयी। सिर में चोट लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गयी, उसे तत्काल निजामाबाद हेल्प लाइन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। छात्रा निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनपारपुर की रहने वाली है।