Thursday, December 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़'राधे-राधे' कहने पर बच्ची को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया — स्कूल...

‘राधे-राधे’ कहने पर बच्ची को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया — स्कूल प्राचार्य गिरफ्तार

दुर्ग/छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्सरी में पढ़ने वाली मात्र साढ़े तीन साल की बच्ची को ‘राधे-राधे’ कहने पर पीटा गया और उसके मुंह पर टेप चिपका दी गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल की प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह शर्मनाक घटना नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के बागडुमर इलाके स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची रोजाना की तरह स्कूल गई थी। कक्षा में उसने भगवान श्रीकृष्ण का नाम लेते हुए “राधे-राधे” कहा। इसी बात को लेकर स्कूल प्राचार्य ईला ईवन कौलविन ने बच्ची को डांटा, उसके साथ मारपीट की, और उसका मुंह टेप से बंद कर दिया। जब बच्ची घर लौटी तो वह डरी-सहमी हुई थी। उसके मुंह और चेहरे पर टेप के निशान देखकर परिजन सकते में आ गए। जब बच्ची ने पूरी घटना बताई, तो पिता प्रवीण यादव ने तुरंत नंदिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रवीण यादव की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्राचार्य ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है और प्राचार्य के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद धार्मिक संगठनों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। लोग इसे धार्मिक असहिष्णुता और मासूमों के अधिकारों का हनन बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई जा रही है और कड़ी कार्रवाई की माँग की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments