Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedदिव्यांग व विधवा महिलाओं को सीएम आवास की सौगात

दिव्यांग व विधवा महिलाओं को सीएम आवास की सौगात

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

नवानगर ब्लॉक में समाज के सबसे कमजोर तबके को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री आवास योजना का असर जमीन पर दिखने लगा है। ब्लॉक क्षेत्र के कुल 67 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें 38 दिव्यांगजन तथा शेष विधवा महिलाएँ शामिल हैं। सरकार का उद्देश्य है कि वंचित वर्ग को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
ब्लॉक प्रशासन के अनुसार स्वीकृत लाभार्थियों में से 26 लोगों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी गई है, जिससे उनके मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। बाकी लाभार्थियों की धनराशि बैंकिंग मर्जर से जुड़ी तकनीकी प्रक्रिया के कारण अस्थायी रूप से लंबित है। अधिकारी बताते हैं कि एक सप्ताह के भीतर शेष सभी पात्रों के खातों में भी धनराशि भेज दी जाएगी।
आवास स्वीकृति पत्र मिलने पर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उनका कहना है कि सरकार की इस पहल से अब उनके सिर पर पक्की छत का सपना साकार होता दिख रहा है। नवानगर के खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि दिव्यांगजन, विधवा महिलाएँ, बेसहारा तथा समाज के कमजोर वर्ग के सभी लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए। ब्लॉक स्तर पर ऐसे लोगों की पहचान का कार्य निरंतर जारी है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके। सरकार की यह पहल न केवल वंचितों को आवास उपलब्ध करा रही है, बल्कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की राह भी दिखा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments