Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तराखंड में पीसीएस अधिकारी बने गुलाम रजा गौस मंसूरी

उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारी बने गुलाम रजा गौस मंसूरी

बंगरा निवासी गुलाम का वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के राजस्व ग्राम बंगरा रामबक्स राय निवासी व विद्युत विभाग के रिटायर्ड जेई निसार अहमद तथा फातिमा खातून के पुत्र गुलाम गौस रजा मंसूरी का चयन उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के द्वारा वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ। गुलाम ने यह उपलब्धि अपने पहले प्रयास में ही हासिल की है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा गत बुधवार को जारी उक्त परीक्षा परिणाम में उक्त पद पर चयनित गुलाम ने हाईस्कूल की पढ़ाई नवजीवन मिशन स्कूल कसया से पूरी करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से की। कानपुर से बीटेक करने के बाद गुलाम दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उक्त परीक्षा में गुलाम गौस रजा मंसूरी को 979 अंक प्राप्त हुआ है। गुलाम गौस रजा मंसूरी की सफलता पर सिकंदर बक्स, सपा नेता मु. इलियास अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम, कैफुल अली, पूर्व प्रधान रामबिहारी राय, बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अनवर अंसारी, हारुन रसीद, साहब अंसारी, रामनगीना कुशवाहा, अनवर पहलवान, अशरफ आलम, इकबाल अहमद आदि ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments