गाजियाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में सुबह की सैर पर निकली तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट की है, जहां तेज रफ्तार बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचल दिया।
हादसे में सावित्री देवी (60), मीनू प्रजापति (56) और कमलेश शर्मा (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन शर्मा घायल हुए हैं।
पुलिस ने मृतक मीनू के बेटे देवेंद्र प्रजापति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा कैसे हुआ
घायल विपिन शर्मा ने बताया कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से आ रही थी।
वह चारों लोग सड़क पार कर रहे थे और डिवाइडर के किनारे खड़े थे।
पहले एक ट्रक गुजरा, उसके तुरंत बाद पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया।
विपिन ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों महिलाएं डिवाइडर में फंस गईं, जबकि वह दूर जाकर गिर पड़े।
हादसे में कार चालक भी घायल हो गया।
चालक को आई नींद की झपकी
एसीपी उपासना पांडेय के अनुसार, कार चालक की पहचान मंजुल निवासी नेहरू नगर के रूप में हुई है।
हादसे के समय वह बुलंदशहर से लौट रहा था, और जांच में पता चला कि उसे नींद की झपकी आने के कारण कार से नियंत्रण खो गया।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ड्राइवर फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और चिकित्सकों की सलाह के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतका कमलेश शर्मा के बेटे विशाल ने बताया कि उनकी मां की तबीयत शुक्रवार शाम से ठीक नहीं थी, लेकिन परिचिता के बुलाने पर सुबह टहलने चली गईं।
थोड़ी ही देर बाद हादसे की खबर आ गई।
वहीं सावित्री देवी के पति दरियाब सिंह ने बताया कि वह पहले पार्क में टहलती थीं, लेकिन हाल के दिनों में सड़क पर टहलना शुरू कर दिया था।
उन्होंने कहा, “सड़क खाली दिखी थी, लेकिन किसे पता था कि यही आखिरी सैर होगी…”
सड़क पर टहलना बना जानलेवा
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जीटी रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, बावजूद इसके कई लोग वहीं टहलने निकलते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा के लिए मुख्य सड़कों पर न टहलें और फुटपाथ या पार्क का इस्तेमाल करें।