कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिवक्ता संघ (कलेक्ट्रेट) के अधिवक्ताओं से औपचारिक परिचय व वार्ता की तथा उनकी समस्याएं जानी।
इस क्रम में अधिवक्तागणों द्वारा, नवागत जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए, अपनी अपनी समस्याओं से बारी बारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस दौरान उनके द्वारा अपना परिचय भी दिया गया।
अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि, आम लोगों की बात जिलाधिकारी तक पहुंचाए जाने के वे एक माध्यम है। निर्णयों का समय से निस्तारण व पालन सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने कहा कि राजस्व की अदालतों में फैले भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाये। जिलाधिकारी से उन्होनें उम्मीद जताया कि उनके द्वारा उक्त समस्याओ का निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए, उनके सुझाव हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, उन्हें जनपद से बहुत सम्मान मिला है। जनपद में वे बेहतर कार्य करेंगे। सभी वादों का समय से निस्तारण होगा। सभी आर्डर को समय से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा व अधिवक्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश श्रीवास्तव व कलेक्ट्रेट के सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि