
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट! जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिन कार्डधारकों के राशन कार्ड में दर्ज किसी भी सदस्य का ई-केवाईसी अब तक नहीं हुआ है, वे 31 अगस्त तक इसे हर हाल में पूरा करा लें। चेतावनी देते हुए अधिकारी ने कहा कि समय सीमा के बाद जिन यूनिट/सदस्यों का ई-केवाईसी अधूरा रह जाएगा, उनका नाम राशन कार्ड से स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा और वे मुफ्त अनाज का लाभ नहीं ले पाएंगे। यानी यदि परिवार को सरकारी अनाज योजना का लाभ लेना है, तो ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य है।


 
                                    