गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को प्रदेश में पावरलूम बुनकरों का जियो टैगिंग का कार्य यू0पी0 इण्डस्ट्रियल कन्सलटेन्ट्स लि0 लखनऊ संस्था, द्वारा अपने सहायको के माध्यम से जनपद के पावरलूम बुनकरों के घर-घर जाकर कराया जा रहा है। इसी क्रम में परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग, ने बताया है कि जियों टैगिंग का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के पावरलूमों की वास्तविक संख्या, की जानकारी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उनके द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों का प्रसार प्रचार तथा सम्बंधित के डाटा का संकलन करना है। जियो टैगिंग का लाभ प्रत्येक पावरलूम बुनकरों को प्रदान करने हेतु बुनकर प्रातः8 बजे से सायं 8 बजे तक हेल्पलाइन नम्बर 18002126844 तथा ई-मेल geotagginghelpline@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है। परिक्षेत्र के समस्त पावरलूम बनुकर बन्धुओं से अनुरोध है कि वे अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरणों की जियो टैगिंग कराकर, प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैै। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त उद्योग हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग ने दी है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया