Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसामान्य प्रेक्षक गुरुप्रीत कौर ने ईवीएम कमीशनिंग का किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक गुरुप्रीत कौर ने ईवीएम कमीशनिंग का किया निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु लोकसभा क्षेत्र–63 महराजगंज की सामान्य प्रेक्षक गुरुप्रीत कौर सप्रा द्वारा आज से आरंभ हुए ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक ने विधान सभावार ईवीएम कमीशनिंग कार्य को देखा। उन्होंने आज के प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आज बीयू, सीयू और वीवीपीएटी का बूथवार सेट तैयार किया जा रहा और कल से सिंबल लोडिंग का कार्य बीईएल के इंजीनियरों द्वारा शुरू कर दिया जायेगा। प्रेक्षक ने अंतिम रेंडमाइजेशन के अनुसार मशीनों के सीरियल नंबर को भी मिलवाया और उपस्थित पार्टी/प्रत्याशी के प्रतिनिधियों व अभिकर्ताओं को दिखवाया।
प्रेक्षक ने सिंबल लोडिंग कार्य ससमय शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही सेंट्रल पीएस सिस्टम लगवाने के लिए कहा ताकि कोई भी निर्देश एक साथ सभी को दिया जा सके। प्रेक्षक ने प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं और मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे ईवीएम कमीशनिंग के दौरान समय से उपस्थित रहने के लिए कहा ताकि किसी प्रत्याशी या दल को कोई शंका न रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों अभिकर्ताओं व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कमीशनिंग की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि सिंबल लोडिंग का कार्य 23व24 मई को किया जाएगा। इसके उपरांत रैंडम के आधार पर प्रत्याशियों के द्वारा चयनित ईवीएम मशीनों पर न्यूनतम 1000 मॉक पोल करवाया जायेगा। प्रत्याशी/पार्टी की संतुष्टि के उपरांत निर्धारित प्रारूपों और अभिलेखों पर हस्ताक्षर के उपरांत ही कमीशनिंग प्रक्रिया को पूर्ण माना जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरा जिला प्रशासन प्रेक्षकगण के प्रेक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया को शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पादित किया जाएगा। किसी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल को कोई शंका या समस्या है तो जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में मुझसे या उप जिला निर्वाचन अधिकारी से किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और प्रत्याशी/राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments