मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ के कोपागंज स्थित हबीब इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरशद रेयाज़ (चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर पंचायत कोपागंज), मौलाना अफरोज आलम कासमी और मास्टर फररीद-उल-हक (प्रबंधक, आज़ाद नर्सरी स्कूल) शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में हाजी एजाजू, मोलवी सईदुर्रहमान, आसिफ सोहैल और मोलवी फरीद अजहर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बताते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की सराहना की।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में एयर कूलर और तृतीय पुरस्कार के रूप में सीलिंग फैन प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 छात्रों को घड़ियाँ देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में खासा उत्साह दिखा।
मुख्य विजेता – हाई स्कूल श्रेणी
अराध्या सिंह, पब्लिक चिल्ड्रन स्कूल, कक्षा 9, रोल 412
गोलू यादव, जगत इंटर कॉलेज, कक्षा 9, रोल 573
शालन महबूब, दबाब इंटर कॉलेज, कक्षा 10, रोल 559
मुख्य विजेता – जूनियर हाई स्कूल श्रेणी
नदीम अथर, अमृत पब्लिक स्कूल, कक्षा 8, रोल 383
संजीवनी सिंह, कन्या पाठशाला, कक्षा 8, रोल 322
सुमैया सबा, इक़बाल निस्वा, कक्षा 8, रोल 311
कार्यक्रम में अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। संस्था के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान की रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करना है।
