बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
लक्ष्य एजुकेशनल सोसाइटी
बरहज द्वारा रविवार को बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के कक्षाओं में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 1555 बच्चों ने प्रतिभा किया, जिसमें शहर तथा ग्रामीण दोनों ही स्थान से बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता को संपन्न किया।
लक्ष्य एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष दिव्या मद्धेशिया ने इस प्रतियोगिता को कराकर बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया हैं|
उन्होंने कहा कि लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज छात्र व छत्राओ के प्रतिभा को उजागर करने का कार्य करता हैं।
प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुआ इसके लिए सभी सम्मानित शिक्षक व सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करती हूं।
इसी दौरान शिक्षक चंदन ने कहा कि इस पूरे प्रतियोगिता को कराने में लक्ष्य एजुकेशनल सोसाइटी के सभी सदस्य गढ़ तथा स्कूल के अध्यापक ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया
और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष- दिव्या मद्धेशिया,उपाध्यक्ष – सूरज कुमार मद्देशिया, चन्दन, प्रतिक सिंह,
शिवम मद्देशिया, राकेश यादव,राकेश कुशवाहा, विकास निषाद,
अंजली यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
ब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ निमार्ण
डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
स्वर्गीय रामपति देवी की जन्म जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन