Friday, November 14, 2025
HomeNewsbeatआरसेटी में जनरल ई.डी.पी. प्रशिक्षण बैच का समापन

आरसेटी में जनरल ई.डी.पी. प्रशिक्षण बैच का समापन

आत्मनिर्भरता की ओर युवाओं का सशक्त कदम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट–आरसेटी), देवरिया में मंगलवार को आयोजित जनरल एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (ई.डी.पी.) बैच का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विशाल गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रशिक्षण एक सशक्त पहल है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों में उद्यमिता की भावना को जगाना, उन्हें छोटे–मोटे व्यवसाय के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना तथा उनकी आय में वृद्धि के अवसर उपलब्ध कराना है।

देवरिया जनपद के 16 ब्लॉकों से कुल 70 प्रशिक्षु (35–35 के दो बैच) इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यवसाय योजना निर्माण, वित्तीय प्रबंधन, विपणन कौशल और बैंकिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा—

“आज के युग में स्वरोजगार केवल विकल्प नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन का माध्यम बन चुका है। ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को आत्मविश्वासी बनाकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में अग्रसर करते हैं।”

कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सोमनाथ मिश्र, संकाय विनय शंकर मणि त्रिपाठी, कार्यालय सहायक अभिषेक तिवारी सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए और संस्थान द्वारा मिले मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments