बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

महिला कल्याण विभाग के हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को सनबीम स्कूल, अगरसंडा में जेंडर सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरीश कुमार ने की। इस मौके पर निदेशक कुँवर अरुण सिंह एवं प्रधानाचार्या अर्पिता सिंह मौजूद रहीं। जिला मिशन समन्वयक सुश्री अंजली सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ सक्रिय रूप से शामिल रहे।