Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीडीए की 129वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

जीडीए की 129वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 129वीं बोर्ड बैठक आज जीडीए सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। बैठक में जिले के डीएम एवं जीडीए उपाध्यक्ष दीपक मीणा, जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, बोर्ड सदस्य तथा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने जीडीए क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, निर्माण परियोजनाओं तथा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। मंडलायुक्त ने विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी पर कड़ी नजर रखने और समय-समय पर निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर बल दिया।
डीएम दीपक मीणा ने बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और शहरी जनसंख्या को देखते हुए जीडीए को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह ने बोर्ड के समक्ष विभिन्न विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति, बजट प्रावधानों और आगामी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में बोर्ड सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए और बेहतर शहरी विकास के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की।
जीडीए की 129वीं बोर्ड बैठक में जीडीए आवासीय योजनाओं, प्लाट आवंटन, सड़क निर्माण, सीवर लाइन, पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को पारदर्शिता, जवाबदेही व जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका उद्देश्य शहर को योजनाबद्ध व आधुनिक स्वरूप प्रदान करना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments