November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीडीए ने विभिन्न आवासीय व व्यवसायिक योजनाओं के लिए आनलाइन पंजीकरण खोला

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद संत कबीर नगर के निवासियों व प्रबुद्ध जनों के सूचनार्थ अवगत कराया है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के अन्तर्गत ईडब्लूएस, एलआईजी, मिनी एमआईजी, एमआईजी श्रेणी के लगभग 2000 फ्लैट एवं एलआईजी, एमआईजी व सुपर एचआईजी (क्लीनिक आवासीय) श्रेणी के कुल 362 भूखण्ड तथा ग्रुप हाउसिंग के 06 भूखण्ड, मेडिसिटी व व्यवसायिक श्रेणी के अन्तर्गत हास्पिटल, पैरा मेडिकल कालेज, मेन-वोमेन हास्टल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक लैब स्कूल, होटल, कम्यूनिटी सेन्टर, मल्टी प्लेक्स, बैंकेट हाल एवं विभिन्न आकार के शापिंग सेन्टर व शोरूम इत्यादि के भूखण्ड तथा राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के अन्तर्गत न्यू रोहिणी एमआईजी श्रेणी के कुल 500 फ्लैटों के आवंटन हेतु दिनांक 26 मई 2023 से दिनांक 25 जून 2023 तक आनलाइन पंजीकरण खोला गया है।
उन्होंने बताया है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdagkp.in पर नियम व शर्ते व अन्य विवरण उपलब्ध है, जिस पर इच्छुक व्यक्ति आनलाइन पंजीकरण करा सकते है।