देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना गौरीबाजार पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई ।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में थाना गौरीबाजार की पुलिस टीम ने मुंशी उर्फ नेयाजुद्दीन पुत्र रहमुद्दीन निवासी रतनपुर थाना गौरीबाजार को रेलवे पश्चिमी ढाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 465/2025 धारा 137(2), 103(1), 238(बी) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका मृतका लड़की से प्रेम संबंध था, पर उसे शक था कि वह किसी अन्य युवक से बातचीत करती थी। इसी कारण उसने उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया।
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को ग्राम रतनपुरा की 14 वर्षीय सबीना लापता हो गई थी। उसकी मां हसीबुन पत्नी इसरायल ने 14 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी थी। उसी दिन गांव के पोखरे से सबीना का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या की धाराएं बढ़ाते हुए जांच आगे बढ़ाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त: मुंशी उर्फ नेयाजुद्दीन पुत्र रहमुद्दीन, निवासी रतनपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- प्र0नि0 राहुल कुमार, का0 रमेश यादव, का0 सुरजीत यादव, का0 अभिनव यादव (सभी थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया)