
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गौरीबाजार पुलिस ने स्नेचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिल पुत्र शहमूद निवासी महुआरी थाना बघौचघाट तथा दिव्यांशु उर्फ युवराज पुत्र स्व. अखिलेश सिंह निवासी जिरासो थाना भटनी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से स्नेचिंग के ₹23,800 नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर, UP 52 CB 5528) बरामद की है।यह कार्यवाही 16 जुलाई को हुई उस घटना के संबंध में हुई, जब वादिनी पूनम देवी से ₹50,000, मोबाइल व दस्तावेजों से भरा पर्स झपट लिया गया था। तीन आरोपियों में से एक अन्य फरार अभियुक्त सुमित यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शत्रुधन चौहान, मुमताज अंसारी, कौशल कुमार, प्रमोद कुमार व पिंटू चौहान।पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।