Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का...

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण, मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वदेशी अपनाने का किया अपील

राष्ट्र की परम्परा

मऊ । प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली एवं होली के अवसर पर दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना के तहत बुधवार को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम विलास चौहान विधायक मधुबन थे।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक करोड़ 86 लाख पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण होगा जिससे प्रदेश सरकार पर 1500 करोड रुपए का अनुमानित व्यय आएगा। अपने संबोधन के दौरान आगामी त्योहारों में उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की। साथ ही त्योहारों में गरीब लोगों की मदद करने को भी कहा जिससे त्योहारों का आनंद दोगुना हो सके। लखनऊ में आयोजित इस पूरे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम विलास चौहान ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रदेश के बलिया जनपद से हुई है। अब इस योजना से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है। वर्तमान सरकार में समाज के गरीब से गरीब लोगो तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। समाज के सभी लोगों को समान रूप से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कुछ पात्र लाभार्थियों को डमी चेक का वितरण भी किया,जिनमें मंशा देवी पत्नी सदाबृक्ष, कंचन पत्नी मुकेश, बिंदु पत्नी संजय,मीना पत्नी उदयभान फुला पत्नी जनार्दन,सितारा पत्नी नवरत्न, उर्मिला पत्नी रामकिशन,आभा पत्नी करम देव,पूजा पत्नी देवचंद, हंसा पत्नी जुलानी, मरियम खातून पत्नी मोहम्मद ताहिर एवं हसीना खातून पत्नी मोहम्मद ताहिर शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments