आबादी से दूर कूड़ाघर बनवाने की मांग
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l शहरों की तर्ज पर गांव भी साफ और स्वच्छ रहें इसके लिए सरकार ने गांव- गांव में कूड़ा घर बनवाने की योजना तैयार की है। इसी के तहत खजनी तहसील के हरिहरपुर गांव के पाठकपुरा टोले में आबादी के बीच मे सरकारी कूड़ा घर बनाया जा रहा है। जिसका विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपाकर कूड़ा घर को किसी अन्य स्थान पर आबादी से दूर बनवाने की मांग की है।
ग्रामीण अरविंद पाठक ने बताया कि टोले में आबादी के बीच में ग्राम पंचायत की जमीन है। जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सरकारी कूड़ा घर बनवाया जा रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रधान प्रतिनिधि अपने मनमर्जी पर उतारू हैं। उन्होंने एसडीएम से आबादी के बीच बनने वाले कूड़ेघर को रूकवाने तथा किसी अन्य स्थान पर कूड़ा घर बनवाने की मांग की है।
ग्रामीण संतोष पाठक ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से कहा कि आबादी के बीच में आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। जब निर्माण शुरू हो गया तो पता चला कि यह आंगनवाड़ी केंद्र नहीं बल्कि कूड़ा घर बनवाया जा रहा है। इसके बाद से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। विरोध के बावजूद प्रधान प्रतिनिधि अपनी मनमानी पर उतारू हैं।
फैल सकता है संक्रमण
कूड़ा घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों के मकान बने हुए हैं। कूड़ा घर बनने से संक्रमण की बीमारी फैल सकती है। इसका असर हमारी आने वाली पीढ़ी पर दिखेगा। कूड़ाघर से दुर्गंध भी फैलेगा।
More Stories
अंशु का प्रवक्ता पद पर चयन होने से खुशी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन भावुक सैंड आर्टिस्ट ने पीपल के पत्तों में आकृति उकेर किया अलविदा
वीर बालक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन