गाज़ियाबाद(राष्ट्र की परम्परा)l इंदिरापुरम स्थित सनराइज ग्रीन सोसाइटी में गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा इस वर्ष गणेशोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। गणेश चतुर्थी को, गणपति बप्पा की स्थापना विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी निवासीगण, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जबकि
गुरुवार, 28 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे गणपति विसर्जन शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जो सोसाइटी प्रांगण से आरम्भ होकर ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के उपरांत प्रतिमा का इको-फ्रेंडली तरीके से सोसाइटी के स्विमिंग पूल में विधिवत विसर्जन किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
गणेश उत्सव सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं तथा नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं।

ॐ गं गणपतये नमः