गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराधों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना गीडा क्षेत्र से 25 हजार रुपये के इनामी वांछित गैंगस्टर विशाल गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता, निवासी ग्राम बरपार टोला रहरवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसके विरुद्ध उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की है।
दिनांक 13 अप्रैल 2025 की रात्रि में अभियुक्तों ने वादी मुकदमा के घर के सामने खड़ी दो पिकअप वाहनों को, जिनमें अनाज भरा हुआ था, चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना गीडा पर मुकदमा अपराध संख्या 222/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अभियुक्त विशाल गुप्ता का नाम सामने आने पर वह फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने अभियुक्त को घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा उससे जुड़े अन्य गिरोह के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
