November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

2 के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गुलरिहा थाना क्षेत्र बांमत भट्टे के पास अवैध पिस्टल की मदद से 02 लाख का जेवर, 5000 नगद व गाड़ी छीन लेने वाले गैंग लीडर पवन साहनी व गैंग के एक अन्य सदस्य (सह अभियुक्त) लक्ष्मण निषाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। गैंग का लीडर पवन साहनी स्वयं व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से संगठित गिरोह बनाकर चोरी व लूट जैसे अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए, गैंग लीडर व गिरोह के एक अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 359/2024 धारा 2(ख)(1)(XI)(XXV)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया है।