गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गुलरिहा थाना क्षेत्र बांमत भट्टे के पास अवैध पिस्टल की मदद से 02 लाख का जेवर, 5000 नगद व गाड़ी छीन लेने वाले गैंग लीडर पवन साहनी व गैंग के एक अन्य सदस्य (सह अभियुक्त) लक्ष्मण निषाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। गैंग का लीडर पवन साहनी स्वयं व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से संगठित गिरोह बनाकर चोरी व लूट जैसे अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए, गैंग लीडर व गिरोह के एक अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 359/2024 धारा 2(ख)(1)(XI)(XXV)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि