
भाटपार रानी/ देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश के क्रम में थाना बनकटा पुलिस द्वारा लगातार एक रात में आधे दर्जन से अधिक घरों के टुल्लू पंप, बैट्री,चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को थाना स्थानीय पर पूर्व में दर्ज अपराध स 0 87/2024/भा 0 द 0 वि 0 बनाम अज्ञात चोर मुकामी अपराध संख्या 86/2024 धारा 379 अभियुक्त गण को कुल 6 अदद टुल्लू पंप एक अदद बैट्री सहित चोरी के उपकरण सहित गिरफ्तार किया जो पूर्व में ही थाना स्थानीय पर भा 0 द 0 वि0 की धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज है। वहीं चोरी के मॉल सहित गिरोह के कर्ता के रूप में आशिफ पुत्र ऐनुल, सहित रंजन पुत्र श्री राम, नीरज पुत्र जयप्रकाश, भोलू पुत्र सुरेश,छोटू उर्फ अरुण पुत्र अखिलेश, भोला उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर, अभिजीत पुत्र रमाकांत हाल पता भैसही थाना बनकटा जिला देवरिया को गिरफ्तार कर चोरी के समान बरामद किया है। जिस आधार पर मु 0 अ 0 स 0 89/024 धारा 411,413,414, के तहत कार्यवाही किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित स्थानीय बनकटा पुलिस ने विगत दिनों बनकटा थाना क्षेत्र के ही अंतर्गत एक/एक रात में ही करीब आधे दर्जन से अधिक घरों को निशाना बना बना कर टुल्लू पंप मोटर सहित ट्रैक्टर की बैटरी आदि आधे आधे दर्जन से अधिक घटनाओं को एक एक रात को ही अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं बताया गया है कि गिरोह के पास से आधे दर्जन की संख्या में क्षेत्र से चोरी गए टुल्लू पंप बरामद तो हुए हैं जबकि वहीं बैट्री महज एक ही एक ही बरामद किया जा सका है। जो रात के अंधेरे में में करीब आधे दर्जन की संख्या में पूर्व में चोरी हुए ट्रैक्टरों मैजिक आदि के बैटरियों का खुलासा करने का प्रयास भी पुलिस द्वारा कड़ाई से यदि किया गया होता तो सूत्र बता रहे हैं कि पकड़े गए गिरोह के लोगों से क्षेत्र से चोरी की अन्य बैटरियां भी बरामद हुई होती जिनकी संख्या
करीब आधे दर्जन से भी अधिक बताई गई है। वहीं एक साथ ही एक ही रात में अलग अलग स्थानों पर जगह-जगह जिस गांव कस्बों में शादियां आदि का फंक्शन होता था और सारे गांव के लोग व्यस्त रहते थे उन्हीं गांवों को ही अपना निशाना बनाया जाना अभियुक्त जनों ने स्वीकार किया है।
बताते चलें कि पकड़े गए इन सभी के घर बनकटा थाना से महज ही 500 मीटर दूरी पर ही स्थित है।आखिर कार इस गिरोह के लोग थाने के इतने करीब रह कर कैसे अपना गिरोह चला रहे थे। और पुलिस की पकड़ से अब तक बचे रहे इसमें किस तरह के लोग इनके संरक्षण में सामिल रहे हैं यह भी जांच का एक अलग विषय बना हुआ है।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण