Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीमा पर नाबालिक लड़की भगाने का गैंग सक्रिय कार्यवाही की माँग

सीमा पर नाबालिक लड़की भगाने का गैंग सक्रिय कार्यवाही की माँग

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी तहसील के बनकटा थाना क्षेत्र में एक ग्राम निवासी महिला की देर शाम करीब 6.30 पर सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र निवासी युवक पर अपनी नाबालिक लड़की को घर में रक्खे 10,000 रुपए एवं रेडमी मोबाइल सहित बहला फुसला कर भगा ले जाने का आवेदन दिया गया पर अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी है। इसके पूर्व बनकटा थाना क्षेत्र के ही गांव से एक गैंग के लोग ने एक शिक्षक की नातिन को उठा लिये जाने का मामला दो सप्ताह प्रकाश में आया था , इसके आस पास ही पूर्व मे 3 नाबालिक लड़कियों को वहीं बगल के गांव से भगा ले जाने की बात भी लोगो मे भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दबे जुबान लोग अब ये भी कहने लगे है कि थाने के मिलीभगत से घटनाओं को कारित किया जा रहा है। क्योंकि एक सिपाही द्वारा बातचीत कर तीनों लड़कीयो को पर बुलाई गई थी। की बअब बीते सोमवार को देर रात करीब एक रिटायर टीचर के नातिन को भगाया जाने का मामला सामने आ गया।पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने के एक सिपाही द्वारा घटना के बाद से ही गैंग के संपर्क में रह कर लगातार बात किया जा रहा है। जबकि थाने के दरोगा से अभी तक हमें मिलने नही दिया गया है। पीड़ित महिला ने मौखिक तौर पर यह बात कही जबकि सूत्रों का कहना है की थाने के एक बहुचर्चित एवं बदनाम सिपाही नाबालिक लड़की को शादी करने कराने का दबाव बनाए हुए हैं।नाबालिग लड़कीयों को बरामद करने के कोई प्रयास नही किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments