Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया में पैसे लेकर नाबालिक बच्चियों की शादी करने कराने वाला गिरोह...

देवरिया में पैसे लेकर नाबालिक बच्चियों की शादी करने कराने वाला गिरोह सक्रिय

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी सराय ग्राम में अपना घर पता नानपारा बहराइच बताने वाली महिला अपने अधेड़ बेटे के साथ नाबालिग बच्चियों की शादी कराने वाले गिरोह के सदस्य के संपर्क में आकर जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के गांव में आ पहुंचीl वही बताएं स्थान पर गिरोह के सदस्य द्वारा महिला एवं उसके बेटे को ले जाकर रखा गयाl फिर लड़की के पिता को बुलाकर तय रकम ₹40,000 की मांग की गईl
इस बीच महिला द्वारा रुपए देने में असमर्थता जताने पर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस एवं पत्रकार बनकर महिला को धमकाना शुरू कर दिया।
किसी तरह भाग कर महिला बताए गए लड़की के पिता के घर पहुंचीl जहां पहले से ही भीड़ जमा हो चुकी थीl इस बीच गांव के कुछ लोगों द्वारा पंचायत करने की भी बात सामने आ रही है। जिसमें एक तथाकथित सम्मानित अखबार के पत्रकार द्वारा मामला मैनेज करने कराने की बात भी सामने आई है।
गौर तलब है की लड़की अभी नाबालिग ही हैl जो एक प्रजापति परिवार की लड़की बताई जा रही हैl जिसकी उम्र महज 14 वर्ष की बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments