गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा नगर

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका कार्यालय मे गणेश चतुर्दशी के पावन अवसर पर लोक कल्याण के लिए श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन कर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित किया गया।
शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा पूजन, हवन कर, गणपति बप्पा की मूर्ति को हाथो मे उठाकर ढ़ोल नगाड़ो के साथ पालिका गेट से नगर के मुख्य सड़क से होते हुए, थाना घाट पहुँचे। जहाँ पर जयकारे के साथ सरयू की जलधारा मे गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कीया गया । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप,मनोज गुप्ता, संतोष गहमरी, राजा जायसवाल, आनंद सिंह, नथुनी मद्देशिया, अनमोल मिश्रा, शम्भूदयाल भारती, महेश जायसवाल, श्रवण कुमार, अनूप शाह सहित सैकड़ो कर्मचारीगण मौजूद रहे।