आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोंपुर जलालपुर बडिहारी स्थित झारखंड महादेव की कुटी पर लगने वाला दुर्गा पूजा का मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपरोक्त स्थान पर मेले का आयोजन किया गया। मेला व्यवस्थापकों ने पुरे मेले में आने वाले दुकानदारों के लिए अलग अलग व्यवस्था कर रखी थी, मीना बाजार की व्यवस्था मंदिर प्रांगण के अंदर तो फास्ट फूड की व्यवस्था मंदिर प्रांगण के बाहर, वहीं झूले की व्यवस्था, जंपिंग व्यवस्था मंदिर के बाहर तो गुब्बारे सिटी और आइसक्रीम आदि बेचने वालों की भी व्यवस्था मंदिर प्रांगण के बाहर थी । इस मौके पर मेले में रामलीला का आयोजन भी किया गया था जिसमें कलाकारों ने अपनी अपनी कला का उच्च प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया । इस मौके पर मेला व्यवस्थापक रामपाल सिंह, संजीव सिंह, डॉक्टर बजरंग बहादुर सिंह, सत्येंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, लालजी सिंह और रंजीत पाठक, आर के पासवान सहित तमाम लोग मेला की व्यवस्था में लगे हुए थे तथा मंदिर प्रांगण से ध्वनि प्रसारण के माध्यम से आगंतुकों का स्वागत कर रहे थे। और मेले की व्यवस्था के बारे में लोगों को बता रहे थे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन