
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जी.एफ.जे. क्रिकेट ट्राफी के उद्घाटन मैच में खरिका मासूम पुर ने मनकापुर को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।विजेता टीम के वलीउल्लाह ने सर्वाधिक 25 रन बनाया अन्य लीग मुकाबले में अलाउद्दीनपुर की टीम ने मछलीगांव गोंडा को पराजित किया अलाउददीनपुर के आलम ने तीस रन बनाया। मुण्डा माफी ने गूमा फातमाजोत को पराजित किया विजेता टीम के शुप्पाल ने 35 रन का योगदान दिया। उक्त विजेता टीमों ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता खालिद अहमद खान ने फीता काटकर किया मुख्य अतिथि ने खिलाडीयों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। खालिद अहमद खान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कार्य है। ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। उक्त मैचौं के उद्घाटन में सरफराज, करीम, राजाबाबू, अरबाज, फरहान ,अफजाल खान, फैजान खान, अजमत अली, नसीम, दानिश आदि का विशेष योगदान रहा।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित