Rkpnews। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 95 वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत तेजी से इस कार्यक्रम के शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। यह कार्यक्रम मेरे लिए 130 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का एक और माध्यम है। हर एपिसोड से पहले गांव-शहरों से आये ढ़ेर सारे पत्रों को पढ़ना, बच्चों से लेकर बुजुर्गों के ऑडियो मैसेज को सुनना, ये मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव की तरह होता है।
अपने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए उन्होंने देश के युवाओं से जी20 सम्मेलन से जुड़ने की अपील भी कियाl
श्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर जी-20 का लोगो भेजा है। बुनाई के ये बेहतरीन प्रतिभा उन्हें अपने पिता से मिली है और आज वे अपने पूरे पैशन के साथ इसमें जुटे हुए है। लोगो भेजने के लिए मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।
More Stories
युवा भारतीय महिलाओं की उभरती आकांक्षाएँ
अयोध्या विवाद- किन्हें क्यों और कैसे याद आएंगे चंद्रचूड़-कृष्ण प्रताप सिंह
प्रस्तावित परिसीमन से भारत के संघीय ढांचे को खतरा-प्रियंका सौरभ