बिछुआ/छिंदवाड़ा(राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 17 नवंबर 2025 कोसंस्कृति और पर्यटन क्षेत्र में करियर विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृति एवं पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों से अवगत कराना था।
मुख्य वक्ता डॉ. मदन ठाकरे ने छात्रों को इस क्षेत्र में बढ़ते अवसरों, आवश्यक योग्यताओं और उज्ज्वल संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन उद्योग के विस्तार के साथ प्रशिक्षित युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका को भी उन्होंने महत्वपूर्ण बताया।
विशिष्ट वक्ता राम प्रकाश डेहरिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र न केवल रोजगार उपलब्ध कराता है, बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में कौशल विकास के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शाहिदा मंसूरी ने किया। आभार प्रदर्शन दुजारी ने किया। प्राचार्य डॉ. आर. पी. यादव के निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा एसवीसीजीसी प्रभारी डॉ. फरहत मंसूरी ने प्रस्तुत की।
व्याख्यान में महाविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करियर से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त की।
