July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां अगवानी स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए धन स्वीकृत

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l पूर्व राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के प्रस्ताव व मांग पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सुंदरीकरण हेतु जनपद आजमगढ़ के विकासखंड मुहम्मदपुर के रानीपुर रजमों के माँ अगवानी स्थान के लिए एक करोड़ 47 लाख रुपए स्वीकृत किया है।
जिससे क्षेत्र वासियों में अपार हर्ष व्यक्त व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्य से जहां क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति विश्वास को बल मिलता है, वहीं क्षेत्र में ऐसे सम्मानित नेता होने की वजह से हमारे क्षेत्र का विकास सदैव हो रहा है।
गांव के लोगों ने बताया कि इसकी वजह से यह क्षेत्र एक ऐसा देवालय बनेगा जिससे आने वाले लोगों को यहां पर रुकने के साथ-साथ पूजन अर्चन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।