November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भगोड़े प्रत्याशी कभी मतदाताओं के लिए बेहतर नहीं हो सकते-मनोज तिवारी

  • उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव देश और समाज का दशा और दिशा तय करता है। देश व प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को वोट दे।

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)22फरवरी..

जनपद के तुर्कपट्टी इंटर कालेज के परिसर में मंगलवार की दोपहर को फाजिलनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा के प्रचार में आये मनोज तिवारी ने जय श्रीराम के उदघोष के बाद उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सबके विकास की बात करती है।आपका एक मत देश और प्रदेश विकास का मत होगा।भाजपा देश को आगे ले जाने और पच्चीस वर्ष के विजन के लिये वोट मांग रही है।

अपना प्रचार गीत भगवा अब चढ़ने लगा है गाते हुए मनोज तिवारी ने सपा प्रत्याशी को अपने निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि भगोड़े प्रत्याशी जनता का हित नहीं सोच सकते ।स्थानीय प्रत्याशी ही आपके दुख दर्द का साथी बनेगा। सपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने आगे कहा कि गुंडे मवाली सपा की सरकार का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं होगी।टोंटी अब नहीं खुलेगी।इसके पूर्व श्रोताओं की मांग पर जिस राज्य में बेटी मुस्काये,उस शासन को सुनना चाहिए,,,,गाया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा के सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि फाजिलनगर सीट पूरे प्रदेश की निगाह है।ऐसे में आप सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मत देकर कमल खिलाएं।कार्यक्रम को पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्रा,डॉ पीके राय ,विजय राय,चन्द्रप्रकाश यादव चमन आदि ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का सन्चालन भाजपा नेता दुर्गेश राय ने किया। राधेश्याम पांडे डॉ पीके राय बैरिस्टर जयसवाल,जगदीश सिंह शैलेंद्र कुमार तिवारी राणा प्रताप सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह राजेंद्र यादव रामवृक्ष गिरी विद्याधर ओझा दीपराज खरवार मुकुल तिवारी राजेश जयसवाल विनय तिवारी दिवाकर मणि त्रिपाठी पंकज पांडे अमिताभ मिश्रा दीपक कुमार पवन सिंह प्रमोद पांडे सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवादाता कुशीनगर…