नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अगर आप तेलुगु फिल्मों और सीरीज के शौकीन हैं, तो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपके लिए भरपूर मनोरंजन का पैकेज है। तेजा सज्जा की ‘मिराय’, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से लेकर माइथोलॉजी बेस्ड ‘कुरुक्षेत्र’ और थ्रिलर ‘त्रिबाणधारी बर्बरीक’ तक — इस हफ्ते हर जॉनर की दमदार फिल्में और शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रहे हैं।
मिराय (Mirai)
रिलीज डेट: 10 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: JioCinema / Disney+ Hotstar
तेजा सज्जा अभिनीत पौराणिक और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ रही है।
फैंस इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे।
फिल्म में बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स और एडवेंचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
इसके हिंदी वर्जन के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)
रिलीज डेट: 10 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: Netflix
मूल रूप से हिंदी में बनी यह एनिमेटेड सीरीज, अब तेलुगु भाषा में भी उपलब्ध है।
18 दिनों के महाभारत युद्ध को यह सीरीज 18 योद्धाओं की नजर से दिखाती है।
माइथोलॉजी और ऐतिहासिक कहानियों के प्रेमियों के लिए यह सीरीज खास है।
जयम्मू निश्चयमुरा विद जगपति (Jayammu Nischaymura with Jagapathi)
रिलीज डेट: 10 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: ZEE5
तेलुगु इंडस्ट्री का यह पॉपुलर टॉक शो इस हफ्ते नए एपिसोड के साथ लौट रहा है।
इस बार कीर्ति सुरेश स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी और अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करेंगी।
शो की मेजबानी अभिनेता जगपति बाबू करते हैं।
वॉर 2 (War 2 – Telugu Dub)
रिलीज डेट: 9 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: Netflix
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन ब्लॉकबस्टर ‘वॉर 2’ अब तेलुगु भाषा में स्ट्रीम हो रही है।
यह फिल्म 2019 की ‘वॉर’ का सीक्वल है और YRF Spy Universe की छठी किस्त मानी जा रही है।
तेज एक्शन और रोमांचक कहानी के साथ यह तेलुगु दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
त्रिबाणधारी बर्बरीक (Tribandhari Barbarik)
रिलीज डेट: 10 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: SunNXT
मोहन श्रीवत्स के निर्देशन में बनी यह तेलुगु थ्रिलर फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही है।
फिल्म में सत्यराज, वशिष्ठ एन सिम्हा, सत्यम राजेश और उदय भानु जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।
मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी।
इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल तय
तेलुगु फिल्मों और सीरीज के प्रशंसकों के लिए यह हफ्ता बेहद खास है।
एक्शन, ड्रामा, माइथोलॉजी और थ्रिलर — हर स्वाद की कहानियाँ एक ही हफ्ते में ओटीटी पर आ रही हैं।
तो पॉपकॉर्न तैयार करें और स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का मज़ा लें।