Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatज्ञान से रोजगार तक : बीमा सखी कार्यशाला बनी छात्राओं की सफलता...

ज्ञान से रोजगार तक : बीमा सखी कार्यशाला बनी छात्राओं की सफलता का पुल

बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इन्नोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बीमा सखी प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन टैगोर हॉल में प्रातः 11 बजे से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने प्रशिक्षण आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षण सत्र एलआईसी छिंदवाड़ा के डेवलपमेंट ऑफिसर दीपक कुमार सूर्यवंशी द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने छात्राओं को बीमा सखी योजना के अंतर्गत आईसी 38 लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एग्जाम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने योजना से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधानकर्ता ने संतोषजनक उत्तर दिया।
इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय की 24 छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। उल्लेखनीय है कि ये सभी छात्राएं पूर्व में बीमा सखी योजना में पंजीकृत हो चुकी हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. फरहत मंसूरी (संयोजक, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इनक्यूबेशन सेंटर) ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. शाहेदा बेगम मंसूरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में को-कन्वेनर डॉ. शशि उइके, सचिव डॉ. शाहेदा बेगम मंसूरी, सह-सचिव अजीत सिंह गौतम तथा सदस्यगण डॉ. शिवानी सोनी एवं डॉ. कीर्ति डेहरिया का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे और प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को रोजगार एवं करियर की नई संभावनाओं की ओर अग्रसर होने का अवसर मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments