Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकपिलवस्तु से श्रावस्ती तक: शिक्षकों के हितों की लड़ाई में जुटे डॉ....

कपिलवस्तु से श्रावस्ती तक: शिक्षकों के हितों की लड़ाई में जुटे डॉ. शरदेन्दु त्रिपाठी

श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के असिस्टेंट प्रोफेसर और भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शरदेन्दु कुमार त्रिपाठी इन दिनों मिशन गोरखपुर-फैज़ाबाद शिक्षक एमएलसी 2026 को लेकर सक्रिय हैं। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि भगवान बुद्ध को महानतम शिक्षक मानते हुए उनकी प्रेरणा से उन्होंने कपिलवस्तु स्थित पिपरहवा स्तूप से प्राप्त रत्नों की नीलामी रोकवाने की लड़ाई लड़ी थी।

इस संघर्ष ने उन्हें लोगों का आशीर्वाद और सहयोग दिलाया, जिसने आगे बढ़ने का साहस दिया। इसी कड़ी में वे लगातार 17 जिलों का दौरा कर रहे हैं। शिक्षकों, भाजपा पदाधिकारियों और समर्थकों से मिलते हुए उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। हाल ही में श्रावस्ती प्रवास के दौरान एक बौद्ध भिक्षु ने उनके संघर्ष को पहचानते हुए उन्हें आशीर्वाद और मिशन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. त्रिपाठी का कहना है कि यह उनके लिए तथागत के आशीर्वाद के समान है। उन्होंने विश्वास जताया कि साथियों के सहयोग से सफलता अवश्य मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments