नई दिल्ली/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से देशभर में गोरखपुर का नाम रोशन किया है। गुजरात में आयोजित प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड 2025 समारोह में रवि किशन को फिल्म ‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best Supporting Actor) का अवार्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें – धनौती मठिया में चाकूबाजी के बाद बम धमकी, रंजिश में तना गांव का माहौल
यह पल रवि किशन के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि अपने 33 साल के लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने पहली बार फिल्मफेयर ट्रॉफी अपने नाम की है। मंच पर अवार्ड ग्रहण करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा — “महादेव की कृपा, जनता का स्नेह, परिवार और खासतौर पर पत्नी के सहयोग से यह सफलता मिली है। यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे क्षेत्र और मेरे देश को समर्पित है।”
रवि किशन न केवल सिनेमा जगत में बल्कि राजनीति में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। उन्हें हाल ही में जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘सांसद रत्न’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
फिल्मों, राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रवि किशन आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें – “अहोई अष्टमी — बहती आँखों से लिखी माँ की पुकार, संतान की दीर्घायु का आशीर्वाद”