
रेहराबाजार/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर से लेकर गांव तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में रेहरा बाजार ब्लॉक परिसर से हनुमानगढ़ी मंदिर तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान की अगुवाई में निकली इस यात्रा में भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
हाथों में तिरंगा थामे, देशभक्ति के जोश से लबरेज़ लोग पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों की गौरव गाथा को याद करना और उन्हें नमन करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से देशभक्ति का जज्बा जन-जन में जागृत होता है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और हमें अपने देश की सेवा पर गर्व है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी,भाजपा कार्यकर्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम करन मिश्र,अनिल सिंह ,अवनीश सिंह,अनुराग सिंह,महेश वर्मा,अरविद प्रजापति जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार