December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे

आपसी विवाद में गई दोस्त की जान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपार ग्राम पास गेहूं के खेत में 32 वर्षीय युवक का शव मिला था ।इस मामले में तत्परता से कार्य करते हुए सलेमपुर पुलिस ने तीसरे दिन इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। इस हत्याकांड में मृतक नितेश सिंह के ही साथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

    मृतक नितेश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी कोठिलवा थाना बनकटा के रहने वाले थे। इनको इनके ही गांव के रहने वाले एक दोस्त ने जिसको रोजगार हेतु विदेश जाना था। अपने कुछ साथियों के साथ सलेमपुर लाया गया। जिसमे इनसे।     सलेमपुर से बस पकड़वाने की बात की गई और नितेश सिंह को साथ लेकर सलेमपुर आ गए सलेमपुर में इन सभी लोगो एक साथ सलेमपुर में स्थित मॉडल शॉप में दारू पी और बिरयानी खाई। इसी दौरान इन लोगो में दारू पीने को लेकर कुछ कहा सुनी हुई और ये लोग अलग–अलग हो गए। जिसके बाद नितेश सिंह सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपार और हिछौरा ग्राम सभा को जोड़ने वाली कच्ची रोड स्थित पुलिया के पास पहुंच गए इनको ढूढते हुए इनके साथी भी वहा पहुंचे  

वहां भी इनके बीच विवाद होने लगा। इस विवाद में इनके बीच हाथा पाई हुई और इनमे से एक ने चाकू से नितेश सिंह पर वार कर दिया। जिससे नितेश सिंह की मौत हो गई।
सलेमपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तो दशरथ पुत्र जवाहीर कुशवाहा, श्याम बहादुर रामसुचित कुशवाहा निवासी ग्राम कोठिलवा थाना बनकटा जनपद देवरिया को जेल भेज दिया। प्रकरण का खुलासा सलेमपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी के दिशा निर्देश में उ०नि० जय शंकर मिश्रा, हे०का० कविभूषण सिंह, का० राहुल सिंह यादव, का०संजीवकुमार के सहयोग से हुआ।