
मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन में निशुल्क बाटी गई दवाईयां
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगैईया कैम्प नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत रामलीला मैदान सोहनी बलाईगांव , तहसील मिहिंपुरवा क्षेत्र में सीमावर्ती परिक्षेत्र के 40 ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निशुल्क व्यवसायिक विद्युत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कमान्डेंट शक्ति सिंह ठाकुर कार्यवाहक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धउत्व है की 59वीं वाहिनी हर साल सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना को सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरत मन्द ग्रामीणों तक पहुंचाने एवं उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने के लिए हर क्षेत्र में प्रयासरत है इसी क्रम में सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 40 ग्रामीण युवाओं को निशुल्क व्यवसायिक विद्युत की सिखलाई दलाई जाएगी प्रशिक्षण के लिए मिहीपुरवा कस्बे स्थित लाईट इंस्टीटयूट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलोजी को नामित किया गया है।
साथ ही संयुक्त मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ आकिब अजाज द्वारा पुरुष 56, महिला 43, व बच्चे 09 कुल 108 एवं डॉ जय प्रकाश वर्मा राजकीय चिकित्सा मिहीपुरवा द्वारा 40 ग्रामीणों के 150 पशुओं की चिकित्सीय जांच की गई तथा चिकित्सीय टीम द्वारा निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया।
इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव मटेहिकलां, अंदानपुरवा, अचकवा एवं बलाईगाँव के ग्रामीण लाभान्वित रहे
इस अवसर पर गौतम शर्मा सहायक कमान्डेंट, सहायक कमांडेंट, रमेश चन्द्र सहायक कमान्डेंट, निरीक्षक(सामान्य) विपिन कुमार, निरीक्षक(सामान्य) राजकिशोर, निरीक्षक(सामान्य) मदन लाल एवं अन्य बलकार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव