
पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी फिकरमंद एसएसबी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एसएसबी ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके पशुओं की भी फिकर करती है । इस दौरान 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी मनवरिया के कार्यक्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय मनवरिया में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एसएसबी के पशु चिकित्सक विकास कुमार सिंह, उप-कमांडेंट के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सहायक के तौर पर सामान्य आरक्षी वेदप्रकाश , पी.एल मोहंती तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । शिविर के दौरान ग्राम – मनवरिया,सीतापुर , सहेजना , लक्ष्मणपुर आदि गांवों के ग्रामीण ने अपने पशुओं को चिकित्सीय परीक्षण किया गया एवं नि:शुल्क दवाईया बांटी गई । दवाईयों का वितरण एसएसबी के कार्मिक वेदप्रकाश के द्वारा किया गया और पशुओं के खुराक की मात्रा के बारे भी बताया गया । शिविर के दौरान लगभग 180 पशुओं का इलाज किया गया । 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया की एसएसबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ सीमा क्षेत्र की जनता को मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ,तथा समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम ,मानव चिकित्सा ,पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन ,तथा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना और सुविधाओ को जन मानस तक पहुचने का अथक प्रयास कर रही है ।भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे जिसमे आम जनमानश अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके और साथ ही सीमांत क्षेत्र की जनता से ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभागी करने हेतु भी अपील भी किया गया I
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर