
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के सौजन्य से मऊ रेलवे स्टेशन पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों का निशुल्क ईसीजी एवं रक्त की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन करते हुए डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय ने कहा कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए प्रकाश हॉस्पिटल अनुबंधित है। यही नहीं उनका ऑपरेशन एवं जांच भी निशुल्क रहेगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा से स्वस्थ भारत के निर्माण में, हमारे हॉस्पिटल की पूरी सहभागिता रहेगी और आयुष्मान कार्ड धारक के प्रत्येक मरीजों को निशुल्क सुविधाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर डॉ पुनीत राव, डॉक्टर अश्वनी, डॉ नितीश राय, डॉक्टर वरुण गुप्ता, डॉक्टर सौरभ आनंद, सतीश मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
कोई लक्ष्य बड़ा नहीं, सतत परिश्रम, अनुशासन, डेडिकेशन व अभ्यास से बड़ी से बड़ी मंजिल होगी हासिल- डीएम
घर से न निकले खाली पेट हो सकते है हीट स्ट्रोक के शिकार- डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी
बेखौफ संचालित हो रहे बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़