कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद कुशीनगर द्वारा जनपद स्तर पर, एक दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का निशुल्क आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें जनपद के सभी विकास खण्डों के समस्त बेरोजगार नवयुवकों /नवयुवतियोँ एवं उद्यम में रुचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्तियों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो अपना स्वयं का उद्योग लगाना चाहते हैं,अपना आवेदन नाम एवं पता आधार नंबर, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड नवल एकेडमी के ठीक सामने कसया, कुशीनगर में 30 दिसम्बर तक जमा कर पंजीकरण करालें, ताकि वे प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग ले सकें ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तिथि समय व स्थल की सूचना दूरभाष पर दी जाएगी। इस जागरूकता शिविर में उद्योग की स्थापना से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन, विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज