
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार को विकास भवन देवरिया में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देवरिया के एलिम्को द्वारा पूर्व चिन्हित 25 लाभार्थियों को लगभग रूपये 11 लाख 74 हजार की लागत के मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क वितरित की गई।
शलभमणि त्रिपाठी, माननीय विधायक, देवरिया, समारोह के मुख्य अतिथि रूप में, गिरीश चन्द्र तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधकारी, देवरिया, प्रत्यूष पाण्डेय आई.ए.एस. मुख्य विकास अधिकारी, कृष्ण कान्त राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, देवरिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, स्वतंत्र निदेशक, एससीआई, दीपक जगतियानी, उप-प्रबन्धक, एससीआई, एवं एलिम्को से विकास कुमार, सीएसआर सलाहकार एवं श्री सुनील कुमार चौधरी, डा अजय मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, बजरंगी मणि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
दिव्यांगो के चिन्हीकरण / पंजीकरण के लिए एलिम्को द्वारा देवरिया में दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर 2023 को विकास विकास भवन परिसर, देवरिया में परीक्षण शिविर आयोजित किये गये थे। इन परीक्षण शिविरों में पूर्व चिन्हित दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई। कुल 25 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 11 लाख 74 हजार के 25 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा