गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l डा. रजनीकांत श्रीवास्तव स्मृति सेवा प्रकल्प गोरखपुर के तत्वावधान में 12 अक्टूबर 2025 को बच्चे, असहाय बुजुर्ग, महिलाओं सहित सभी प्रकार के रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर व प्रदेश से बाहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक व विशेषज्ञ मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे और निःशुल्क दवा दी जाएगी।
यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्य डॉ विजाहत करीम, डॉ सुरहिता करीम, डॉ एसएम सिन्हा, डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ वीरेश गुप्ता,डा. विश्रुत भारती ने शुक्रवार को प्रेसक्लब में आयोजित संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर पोस्टर लांच किया गया ।
डॉ विजाहत व डॉ सुरहिता ने बताया कि यह आयोजन डॉ रजनीकांत क्लिनिक पुर्दिलपुर नवाब कॉटेज जुबिली चौराहे के पास होगा। जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होगी। इस शिविर में पहली बार प्रदेश से बाहर के भी चिकित्सक शामिल होंगे। इसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, नाक कान एवं गला, मानसिक रोग, सर्जरी, बाल रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे।
डॉ विनोद व डॉ वीरेश ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के गूंगे – बहरे बच्चों के कान का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा, साथ ही जिन के होंठ व तालू कटे हो उनका भी ऑपरेशन परामर्श के बाद निशुल्क किया जाएगा । सभी ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा होगा। उन्होंने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी फ्री होगा। साथ ही पावर के चश्मे का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा। डॉ विनोद श्रीवास्तव ने बताया इस शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी। खून व पेशाब से संबंधित थायराइड, यूरिक एसिड सहित सभी प्रकार की जांच फ्री होगी।
डॉ विश्रुत ने बताया कि हड्डी से संबंधित रोगों का भी इलाज किया जाएगा। महिला रोग से संबंधित परामर्श दिए जाएंगे। साथ पेन थिरेपी के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, बीएमडी टेस्ट फ्री किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि जिन्हें चिकित्सकों से परामर्श लेना है वह अपना पंजीकरण मोबाइल फोन 7565887717, 9452047954 पर या सुबह 8:00 बजे से पुर्दिलपुर स्थित क्लीनिक पर पहुंचकर करा सकते हैं। डॉ एसएम सिन्हा व डॉ विश्रुत भारती ने बताया कि किडनी व मूत्ररोग से संबंधित रोगी तथा डॉ वीरेश गुप्ता ने बताया कि लीवर व गैस्ट्रो से पीड़ित लोगों का इलाज व दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। इसके अलावा फिजियोथेरेपी व डायटिशियन के विशेष जानकार उपस्थित रहेंगे।
12 अक्टूबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES