
मुम्बई( राष्ट्र की परम्परा )
मुलुंड की समाज सेविका सुरेखा ताई पराडकर के जन्म दिवस पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन सांई बाबा मंदिर, केशव पाड़ा, पी.के.रोड, मुलुंड प.पर किया गया।
कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ.सचिन सिंह, प्रफुल्ल चव्हाण, लक्ष्मी,धनंजय शर्मा,हसन अली(ब्युला टेलर्स),दीपक सकपाल,सुदेश जाधव,राजा जाधव,रोहित चिकणे,राजा,भाऊ लपसे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 250 जरूरत मंद लोगों का मुफ्त ब्लडप्रेशर,डायबिटीज,
नेत्र रोगियों का चेक अप किया गया।
कैंप में 160 जरूरत मंद लोगों को फ्री चश्मा प्रदान किया गया।
कैंप का आयोजन संकेत नंदु पराडकर ने किया।
सभी लोगों ने सुरेखा ताई पराडकर को जन्म दिवस की ढेर सारी शुभ कामनायें दी।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन