आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओ०पी० चक ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ऋण फार्म एवं विद्युत चालित चाक के फार्म निःशुल्क वितरण किये जा रहें है, आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम एवं 55 वर्ष से अधिक न हो एवं आवेदनकर्ता की योग्यता 05वीं0 व 08वीं पास होना अनिवार्य है। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा से 15 मई से 25 मई तक फार्म प्राप्त कर 30 जून तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा में जमा करायें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम