Tuesday, September 16, 2025
Homeआजमगढ़फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प व दवा वितरण एक सराहनीय काम: उपजिलाधिकारी

फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प व दवा वितरण एक सराहनीय काम: उपजिलाधिकारी

आजमगढ़ ( राष्ट्रपति परम्परा )l वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, बगहीडाँड़, बनकट, आजमगढ़ में “फ्री हेल्थ चेकअप कैंप” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता उपजिलाधिकारी सगड़ी ने सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा पुष्पांजलि अर्पित कर फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प की औपचारिक शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने अपने बच्चों के साथ ही अन्य लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु यह कैम्प लगाकर निश्चित ही बहुत सराहनीय कार्य किया है, जिसकी मैं मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूँ। इस तरह के आयोजन से बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे। इस कैम्प में जिले के प्रमुख चिकित्सक दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकित अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप चौरसिया तथा जनरल फिजिशियन डॉ. मो. आज़म ने सभी बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी जरूरतमंद बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से देवेंद्र यादव ने निःशुल्क दवा का वितरण भी किया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को दो बार अवश्य ब्रश कराएं। कुछ भी खाने के बाद मुँह की सफाई अवश्य करें। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि आजकल फास्ट फूड का चलन शुरू हो गया है, जो बच्चों को धीरे धीरे कमजोर कर रहा है। अतः पारंपरिक खाने को प्रमुखता देनी चाहिए, बाहर की खाद्य सामग्री का त्याग करना चाहिए। इस समय मौसम में परिवर्तन हो रहा है। अतः बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएँ, रात में पंखा कम चलाएँ, मच्छरदानी का प्रयोग करें। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप चौरसिया ने कहा कि बच्चों में आजकल मोबाइल, लैपटॉप का चलन बढ़ गया है, जिससे कम उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी की समस्या हो जा रही है। अतः अभिभावक को अपने बच्चों को इससे दूर रखना चाहिए। जनरल फिजिशियन डॉ. मो.आज़म ने सभी से मौसम के अनुरूप आहार-विहार का उपयोग करने की सलाह दिया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी ने अंगवस्त्रम और प्रशंसा पत्र देकर सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया। अंत मे प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविन्द सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी चिकित्सकों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर जगतपाल सिंह, देवेन्द्र यादव, सुनील त्रिपाठी, अनिल शुक्ला, सुनील तिवारी, आकांक्षा सिंह, हर्षिता अस्थाना, उजाला गुप्ता, स्वेता राय ई इंद्रजीत साहनी, ज्ञानेंद्र सिंह, रम्मन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments