बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा जरवल मंडल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखंड मुख्यालय के ब्लॉक सभागार में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने की , तथा संचालन युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ सरीन पांडे ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री संजय राव रहे ।कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख विपिन वर्मा रहे, कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद डॉक्टर निखिल सिंह की देखरेख में किया गया ।जिसमें चिकित्सकों की टीम ने आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार ने कहा की 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी , और उसी स्थापना दिवस के अवसर पर यह सामाजिक न्याय सप्ताह चलाया जा रहा है, जो 14 अप्रैल तक चलता रहेगा जिसमें सरकार द्वारा हर गरीब वर्ग को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं बताई जाएंगी ।उक्त कार्यक्रम में भाजपा विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुवेद वर्मा,कौशल किशोर सिंह, सेक्टर प्रभारी अनिल सोनी ,संतोष श्रीवास्तव ,राजा कसौंधन,ऋषि राजपूत ,जोगिंदर सिंह ,सूरज शुक्ला, रूपेश श्रीवास्तव ,उत्तम वर्मा सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पांडे ने आए हुए सभी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।
More Stories
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन
कृत्रिम अंग रजिस्ट्रेशन से दिव्यांग जनों को मिलेगी अनेक सुविधा- खंड विकास अधिकारी
धान क्रय केंद्र पर बिक्री करने कम पहुंच रहे किसान प्राइवेट दुकानदार रास्ते में गुमराह कर खरीद रहे धान