Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatदेवरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1650 मरीजों का इलाज

देवरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1650 मरीजों का इलाज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड के बीच मानवता, सेवा और संवेदना की गर्माहट का सशक्त उदाहरण देवरिया जनपद के तेलियां कला क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ राजेश सिंह दयाल फ़ाउंडेशन द्वारा एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवा अभियान में 1650 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जांच और दवाइयों का लाभ उठाया।
शिविर में उमड़ी भारी भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की आज भी कितनी बड़ी आवश्यकता है। दूर-दराज़ से आए गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए यह शिविर किसी वरदान से कम नहीं रहा।

100 से अधिक मोतियाबिंद मरीजों को मिली नई दृष्टि

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक 100 से अधिक मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) से पीड़ित मरीजों की पहचान रही। इन मरीजों को न केवल निःशुल्क जांच उपलब्ध कराई गई, बल्कि आगे के उपचार और सर्जरी के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया गया।
नेत्र रोग से वर्षों से जूझ रहे कई जरूरतमंद मरीजों के लिए यह शिविर नई रोशनी और नई उम्मीद लेकर आया। आंखों की जांच के दौरान कई ऐसे मरीज सामने आए, जिन्हें समय पर इलाज न मिलने के कारण गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

निःशुल्क एंबुलेंस सेवा ने बढ़ाई सुविधा

मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेश सिंह दयाल फ़ाउंडेशन की ओर से निःशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई। इस सेवा के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आए मरीजों को शिविर स्थल तक लाने और उपचार के बाद सुरक्षित वापस पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवहन सुविधा की वजह से वे समय पर शिविर तक पहुंच सके, जिससे उन्हें इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

ये भी पढ़ें – WhatsApp पर एड-फ्री इस्तेमाल के लिए आ सकता है पेड प्लान

‘मन की बात’ का विशेष प्रसारण, ग्रामीणों से जुड़ा संदेश

शिविर के दौरान मरीजों और ग्रामीणों के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विशेष प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना।
इस मौके पर श्री राजेश सिंह दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रनिर्माण से जुड़े विचारों और जनकल्याणकारी सोच को उन ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना बेहद आवश्यक है, जहाँ आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम देखने और सुनने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं।

गंभीर मरीजों को गोरक्षनाथ चिकित्सालय किया गया रेफर

शिविर के दौरान जिन मरीजों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पाई गईं, उन्हें श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। यह चिकित्सालय माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की एक महत्वपूर्ण और जनहितकारी पहल है।
रेफर किए गए मरीजों को यह आश्वासन दिया गया कि उन्हें वहां उच्चस्तरीय, निरंतर और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने दी ओपीडी सेवाएं

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में श्री गोरक्षनाथ मेडिकल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में निम्नलिखित विभागों की ओपीडी सेवाएं उपलब्ध रहीं—

• न्यूरोलॉजी
• बाल रोग
• स्त्री एवं प्रसूति रोग
• फेफड़ा रोग
• हड्डी रोग
• नेत्र रोग
• जनरल मेडिसिन
• ईएनटी
• डेंटल एवं अन्य विशेषज्ञ सेवाएं

शिविर स्थल पर ही ऑन-द-स्पॉट जांच केंद्र, आवश्यक टेस्ट और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर समुचित इलाज मिल सका।

गरीब और वंचित वर्ग को मिला सीधा लाभ

इस जनसेवा अभियान के माध्यम से तेलिया कला, बरहज, देवरिया सहित आसपास के क्षेत्रों के गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिला। स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित कई परिवारों के लिए यह शिविर राहत और विश्वास का माध्यम बना।
स्थानीय लोगों ने फ़ाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक कदम बताया।

भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने का संकल्प

प्रेस को संबोधित करते हुए “यूपी के मेडिसिन मैन” के नाम से प्रसिद्ध श्री राजेश सिंह दयाल ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अनेक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने इस जनसेवा अभियान के सफल आयोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा सभी चिकित्सकों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/10/compass-survey-200-jeae-200-je-ae.html?m=1#google_vignette

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments